लगभग 5-6 सालों से यह फोटो आज भी वायरल है । जब इसे एक समाचार पत्र ने प्रकाशित कर दिया, तब इसे और बल मिला कहा गया की 1850 में जब झांसी की रानी की उम्र 22 साल थी, फोटोग्राफर Hoffman ने यह फोटो ली थी ।
क्या फोटो असली है ?
फोटो झूठी है । फोटोग्राफर Hoffman ने फोटो तो ली थी लेकिन यह वह फोटो नहीं है ।
असली फोटो यह है जिसे 2011 में भोपाल के Photography Exhibition में रखा गया था, बाद में उस हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार ने माफ़ी मांग ली और कहा कि मुझे नहीं पता यह किसकी फोटो थी जिसे हिंदी समाचार पत्र में प्रकाशित कर दिया गया था ।
यह थी असली फोटो
◼ महात्मा गांधी की दुर्लभ फोटो
कुछ समय पहले यह फोटो WhatsApp और सोशल साइट्स पर वायरल हुई थी, कहा गया था की यह महात्मा गांधी के अंतिम समय से कुछ क्षण पहले की फोटो है और इसमें जिनके हाथ में गन है वह गोडसे हैं और सामने महात्मा गांधी ।
क्या यह असली फोटो है ?
फोटो झूठी है । अगर ध्यान से देखें तो यह एक फिल्म का Scene लगता है, क्योंकि गांधी जी के मृत्यु के समय का कोई रिकॉर्ड है ही नहीं यह एक ब्रिटिश फिल्म Nine Hours to Rama का सीन था ।
इसके अलावा एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया था की Queen Elizabeth के साथ महात्मा गांधी के साथ डांस कर रहे है । कमाल की बात यह थी की यह फोटो 2012 की थी,
सिडनी के एक चेरिटी शो में महात्मा गांधी के गेटअप में ऑस्ट्रेलियन आर्टिस्ट एक महिला के साथ डांस कर रहे थे और जबकि एलिज़ाबेथ का जन्म अप्रैल 1926 में हुआ था, और महात्मा गांधी कभी ऑस्ट्रेलिया गए ही नहीं तो मिलते कैसे ।
कुछ फोटो तो फोटोशोप करके तैयार की जाती रही है, जिनमें यह भी वायरल हुई थी ।