कुछ समय से यह फोटो कई वेबसाइट्स और सोशल साइट्स पर है ।
सच क्या है ?फोटो झूठी है । अगर ध्यान से देखें तो
यह एक हिन्दू परिवार नज़र आ रहा है, कलाम साहब के बड़े भाई की उम्र 99 साल थी 2015 में यानी 1916 को वह पैदा हुए थे क्योंकि 15 अक्टूबर 1931 में डॉ. कलाम का जन्म हुआ था इस हिसाब से 15 साल का फर्क था ! जोकि इस फोटो में ऐसा नहीं लगता है , चेयर भी फोल्डिंग वाली है, जो की काफी टाइम बाद मार्केट में आयी थी ।
यह फोटो आखिर है किसकी ? दरअसल यह फोटो Mr. Maryala Srinivas की है जो हैदराबाद के हैं । उन्होने यह फोटो अपने ब्लॉग और फेसबुक timeline पर पोस्ट की थी इसमें जिन्हें डॉ. कलाम कहा जा रहा है वह उनके छोटे भाई Mr. Sridhar Maryala है।
कुछ समय से यह फोटो कई वेबसाइट्स और सोशल साइट्स पर है ।
सच क्या है ?फोटो झूठी है । आपको याद होगा इसके पहले भी Argentine-British Actress Olivia Hussey जिन्होंने मदर टेरेसा फिल्म 2003 में काम किया था, उनकी फोटो भी मदर टेरेसा के नाम से वायरल हो गई थी ।
फिर क्या असली फोटो है या नहीं ?यह है मदर टेरेसा की असली फोटो