माधुपुरा गाँव (पोरबंदर) के पास मिली जलपरी
इस मैसेज के साथ कुछ फोटोस भी थे ।
आखिर सच क्या था ?
इस मेरामाइड (जलपरी) को Joel Harlow ने डिज़ाईन किया था, हॉलीवुड मूवी Pirates of the Caribbean: On Stranger Tides के लिए, फिल्म May 2011 में रिलीज़ हुई थी । देखिये कैसे बनायी गई थी यह जलपरी (मेरामाइड):-
◼ जोधपुर के गांव में एलियन
जोधपुर के बावड़ी गांव में ट्यूबवैल खुदाई के दौरान मिले छोटे मानव या एलियन होने की खबर अगस्त 2015 में
सोशल साइट्स, अखबारों और न्यूज़ चैनल्स की वेबसाइट पर चलने लगी थी । जो की आज भी वायरल है ।
खबर चलने पर स्थानीय अधिकारियों के पास फोन आने लगे, सभी परेशान होने लगे, लेकिन सभी ने ऐसी कोई भी घटना होने से इनकार किया । वहीँ राजस्थान पत्रिका के अनुसार और खेड़पा थाने में एसएचओ ने भी इसे अफवाह बताया था ।
नवम्बर 2012 में भी ऐसी ही खबर आयी थी, जो काफी वायरल हुई थी जिसमें एक खरगोश के तरह इंसानी बच्चा बताया गया था जो की फेक साबित हुआ था, क्योंकि खरगोश और इंसान जेनेटीकली बिलकुल अलग है ।
आखिर ऐसा क्या है की बच्चे अजीब दिख रहे थे ?
यह एक बिमारी भी है, जिसमें गर्भ से ही न्यूरल ट्यूब से पीड़ित होने से ऐसा होता है, जिसे एनेंसेफली (Anencephaly) कहते हैं। इसमें बच्चा खोपड़ी और दिमाग के बगैर पैदा होता है, वीडियो में देखिये, एक बच्चा जिसका दिमाग पूरी तरह विकसित नहीं है :-
माइक्रोसेफली बिमारी भी कारण हो सकता है, जिसके कारण सामान्य शिशु की तरह जन्म होने पर शिशु का सर या ब्रेन का विकास नहीं हो पाता है ।