कुछ दिन पहले, सोशल मीडिया में यूनाइटेड नेशन्स की शाखा यूनेस्को (UNESCO) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री घोषित कर दिया ।
लोगों ने अनगिनत Tweets कर PM को बधाई दे दी, वहीँ बिलियर्ड्स और स्नूकर के चैंपियन प्लेयर पंकज आडवाणी ने भी PM मोदी को Twitter पर बधाई दे दी ।
Congratulation to all of us Our
PM“NARENDRA D. MODI” is
now
declared as the BEST PM OF THE
WORLD by UNESCO. Just few
minutes ago.
Kindly share this.
Very proud to be an INDIAN.
सच क्या था ?
खबर झूठी अफवाह थी । बाद में पता चलने पर प्लेयर पंकज आडवाणी ने Twitter माफ़ी मांगी ली ।
आपको याद होगा बीते वर्षों में एक और ऐसा ही मैसेज वायरल हुआ था, जिसमे राष्ट्रीय गान “जन गण मन” को दुनिया का सबसे अच्छा राष्ट्रीय गान (National Anthem) यूनेस्को (UNESCO) ने घोषित किया था ।
Congratulation to all of us Our national anthem "Jana Gana Mana... "is now declared as the BEST ANTHEM OF THE WORLD by UNESCO. Just few minutes ago.
Kindly share this.
Very proud to be an INDIAN.
बहुत बहुत बधाई दोस्तों। … हमारा राष्ट्र गान "जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता "विश्व का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र गान घोषित हुआ है , यूनेस्को* ने इसकी घोषणा की है , एक भारतीय होने के नाते मुझे इस पर गर्व है .... कृपया सभी भारतीय इसे शेयर जरुर करें और इस ख़ुशी और गर्व के पल को एक दूसरे से बाँटें …😊💐
जबकि यूनेस्को (UNESCO) सभी देशों के राष्ट्रीय गान का सम्मान करता हैं और सभी को बराबर मानता हैं ।
◼ फेसबुक प्रोफाइल खतरे में ?
कुछ दिन पहले, फेसबुक पर यह मैसेज खूब वायरल हुआ, जो की पिछले 3-4 साल से रुक रुक कर वायरल होता आ रहा है।
मैसेज में लिखा होता है की कल से आपके सारे पोस्ट सार्वजनिक हो जायेंगे । यहां तक की आपके डिलीट किए गए मैसेज फोटो। आखिरकार एक कॉपी पेस्ट से कौन सा खर्च होने वाला है। फेसबुक के इस नीतिगत बदलाव के बारे में चर्चा है। फेसबुक या उससे जुड़े किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म को ये अधिकार नहीं है, कि वो मेरे प्रोफाइल से भूत या भविष्य की ऐसी कोई भी जानकारी, फोटो या मैसेज को सार्वजनिक करें या उसका दुरूपयोग करें। मेरे प्रोफाइल के सारे दस्तावेज व्यक्तिगत एवं गोपनीय हैं। अगर आप इस गोपनीयता का उल्लंघन करते पाये जाते हैं, तो (UCC 1-308- 1 1 308-103 etc. Rome statute) इस नियम के तहत आपको दंडित किया जाएगा। इसे अपने Status पर Copy Paste करें इससे आप सेफ रहेंगे।
From today 26th June 2016 I don't give Facebook permission to use my pictures , information, or my publications ,both of the past and the future ,mine or the ones where I appear . By this statement, I give my notice to Facebook, it’s strictly forbidden to disclose, copy, distribute, give, sell my information, photos or take any other actions against me or take other actions against me on the basis of this profile and or it's contents. The contents of this profile are private and confidential information. The violation of privacy can be punished by law (UCC 1 308 1 1 308 103 and the Rome Status)
Note. Facebook is now public entity. All members must post a note like this .If you prefer you can copy and paste this version .If you don't publish a statement at least once, you have given the tacit agreement allowing the use of your photos, as well as the information contained in the updates of statements of profile.
Don't share .You have to copy and paste.
क्या यह सच था ?
यहाँ यूनिफॉर्म कमर्शल कोड ‘UCC 1-103 1-308’ का जिक्र किया गया था
। UCC अमेरिका का एक कमर्शल लॉ है और इसका सोशल नेटवर्किंग या प्राइवेसी से कोई लिंक ही नहीं है। साथ ही जिस ‘रोम स्टैट्यूट’ की बात की जा रही है,
उसे इंटरनैशनल क्रिमिनल कोर्ट ने स्थापित किया है। इस कानून का भी कॉपीराइट के कानून से कोई नाता नहीं है। मैसेज पूरी तरह से झूठी अफवाह था ।
फेसबुक पर अपनी जन्मतिथि अपने माता पिता का नाम और अपना मोबाइल नंबर सार्वजानिक करना, आपके इन्टरनेट बैंकिंग के लिए बड़ा खतरा है ।
यहीं नहीं कोई भी आपके मोबाइल नंबर या मेल आई डी से ही आपके बारे में पूरी जानकारी फेसबुक से हासिल कर सकता है । अगर प्राइवेसी की बात करें तो फेसबुक सेटिंग से आप सेट कर सकते हैं ।