अंधेरे में चारों ओर माँ के गर्भ में तैरना,
रोज माँ से पूछना, प्य़ार करती हो न मुझसे ।
रोज ठंडे हाथों से छूकर माँ का बताना,
कितना प्यार है बेटी से ।।
इस दुनिया में आई तब से गर्व से भर गया दिल,
अब तक जिस खुशी से दूर थे मिल गई ।
नन्ही सी जान जीवन में कितनी खुशी ले आई,
स्वर्ग से भेजी गई प्यारी परी है बेटी ।।
जब पहली बार मुस्कुराता चेहरा देखा,
उसका पहला कदम, पहली दौड़ ।
हर पिता को जो खुशी मिलती है,
दुनिया कल्पना भी नही कर सकती ।।